sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

मुंबई एयरपोर्ट पर चार लाख का सिगरेट जब्त

मुंबई एयरपोर्ट पर चार लाख का सिगरेट जब्त

नई दिल्ली। सीमा शुल्क अधिकारियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर अवैध रूप से आपूर्ति की जा रही 30 लाख रुपये की चार लाख सिगरेट (Cigarettes) जब्त की हैं। जानकारी के मुताबिक मुंबई सीमा शुल्क विभाग (Mumbai Customs) ने 5 जनवरी को जब्ती की थी। एक अधिकारी ने कहा, कुल 2,000 अवैध सिगरेट के कार्टन लंदन जाने वाले निर्यात शिपमेंट में पाए गए। हमने इसे जब्त कर लिया है। 

अधिकारी ने कहा, खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए कि निर्यात शिपमेंट में गलत घोषणा और छुपाकर सिगरेट की तस्करी का प्रयास किया जा रहा था, हमने इसकी पहचान की और इसे ट्रैक किया। अधिकारी ने कहा कि उन्होंने सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत 2,000 डब्बों में पैक 4 लाख सिगरेट जब्त की। अधिकारी ने कहा, यह सीमा शुल्क अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय अपराध है। मामले की आगे की जांच चल रही है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें