मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) के तारदेव इलाके स्थित बार पर छापेमारी कर पुलिस ने कम से कम 30 लोगों को अश्लील डांस (Porn Dance) करने के आरोप में पकड़ा है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- http://ठाणे में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में महिला गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की अपराध शाखा (Crime Branch) के अंतर्गत काम करने वाले रंगदारी विरोधी प्रकोष्ठ ने गुप्त सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को यह कार्रवाई की थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ग्राहकों के अलावा बार के प्रबंधक, कैशियर, बारमैन और 12 वेटर सहित कुल 30 लोगों को हिरासत में लिया है, और मामले में आगे की जांच जारी है। (भाषा)
Tags :Mumbai