राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

बंदूक दिखा कर लूटने के आरोप में चार गिरफ्तार

ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में 16 जनवरी की रात मुंबई-नासिक राजमार्ग (Mumbai Nashik Highway) पर बंदूक दिखा कर लूटने के आरोप में पुलिस ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक किशोर समेत चार लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (कलवा) विलास शिंदे (Vilas Shinde) ने बताया आरोपी एक कार में आए, राजमार्ग पर मोटरसाइकिल से जा रहे एक व्यक्ति को रास्ते में रोका तथा उसे बंदूक दिखा कर उससे तीन मोबाइल फोन (Mobile Phone) तथा 2.50 लाख रुपये नकद लूट कर फरार हो गए। मामला कलवा पुलिस थाने (Kalwa Police Station) में दर्ज है।

पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV) फुटेज और अन्य खुफिया जांच में पाया कि अपराध में पांच लोग शामिल थे। अधिकारी ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी उत्तर प्रदेश भाग गए हैं। उन्हें पकड़ने के लिए एक टीम वहां भेजी गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को उप्र के बस्ती जिले से गिरफ्तार किया। एक किशोर को भी हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन एयर पिस्टल, अपराध में शामिल कार, 63,500 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। पांचवे आरोपी की तलाश जारी है।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें