मुंबई। मुंबई (Mumbai) में मंगलवार को 16.6 मिलीमीटर बारिश (16.6 mm Rain) हुई है जो मार्च 2006 के बाद अभी तक एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने यह जानकारी दी है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुंबई केन्द्र की वैज्ञानिक सुषमा नायर (Sushma Nair) ने बताया कि सांताक्रूज वेधशाला (Santa Cruz Observatory) में 10 मार्च, 2006 को 11.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी।
ये भी पढ़ें- http://महाराष्ट्र : ओशो रजनीश के कई अनुयायी ‘माला’ पहन जबरन पुणे आश्रम में घुसे
नायर ने कहा, (मंगलवार को) पिछले 17 साल में एक दिन में हुई यह सबसे ज्यादा बारिश है। इससे पहले 1918 में कोलाबा वेधशाला (Colaba Observatory) में शहर में मार्च में एक दिन में सबसे ज्यादा 34.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी। मुंबई में मार्च के महीने में बिरले ही बारिश होती है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और अरब सागर (Arabian Sea) से आयी नमी के कारण बारिश हुई है। (भाषा)