Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुंबई में दुकान में लगी आग से युवक की मौत

मुंबई। बीएमसी (BMC) आपदा नियंत्रण ने सोमवार को कहा कि अंधेरी (Andheri) में रात के समय एक हार्डवेयर की दुकान (Hardware Shop) में भीषण आग (Fire) लगने से 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। साकी नाका मेट्रो स्टेशन (Saki Naka Metro Station) के पास राजश्री इलेक्ट्रिक एंड हार्डवेयर स्टोर्स (Rajshree Electronic And Hardware Store) में आग लगने की सूचना देर रात करीब 2.15 बजे मिली और दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

ये भी पढ़ें- http://बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बने पिता

आग की लपटें 200 वर्ग फुट वाली दुकान की बिजली की फिटिंग और वायरिंग के भीतर ही सीमित रहीं। हालांकि स्थानीय लोगों ने दावा किया कि दो से तीन व्यक्ति फंस गए थे, फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) ने बाद में राकेश गुप्ता (Rakesh Gupta) का शव बरामद किया। अधिकारियों ने कहा कि आग की तीव्रता के कारण दो मचान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। (आईएएनएस)

Exit mobile version