लखनऊ। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा है कि शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) का अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का सपना अब साकार हो रहा है। रविवार को अयोध्या (Ayodhya) के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘बाला साहेब ठाकरे का अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सपना अब साकार हो रहा है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को धन्यवाद देता हूं। अयोध्या हमारे लिए गर्व और भक्ति का विषय है।
ये भी पढ़ें- http://मप्र में आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर लग सकता है प्रतिबंध
शिंदे रविवार को अपनी पार्टी के विधायकों, सांसदों और भाजपा (BJP) नेताओं के साथ अयोध्या जाएंगे। पिछले साल महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद यह मंदिर शहर की उनकी पहली यात्रा होगी। वह हनुमान गढ़ी मंदिर (Hanuman Garhi Temple) में पूजा-अर्चना करेंगे और राम जन्मभूमि पर रामलला के दर्शन करेंगे। वह राम लल्ला की ‘आरती’ भी करेंगे और सरयू आरती में शामिल होंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को राम मंदिर के चल रहे निर्माण कार्य से अवगत कराएंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रविवार रात लखनऊ लौटेंगे और मुंबई के लिए रवाना होंगे। (आईएएनएस)