Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Maharashtra Election Result पर संजय ने उठाए सवाल, कहा- कुछ तो गड़बड़ है

Maharashtra Election Results

Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है और रुझानों में बीजेपी गठबंधन को भारी बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है।

जिससे विपक्षी खेमे में बेचैनी बढ़ गई है। विपक्षी गुट से शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने नतीजों पर सवाल उठाए हैं। संजय राउत ने नतीजों में गड़बड़ी की आशंका जताई है।

संजय ने कहा है कि यह महाराष्ट्र की जनता का मन हो ही नहीं सकता, हम महाराष्ट्र के लोगों को जानते हैं। यह जनता का फैसला नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि शिंदे के सभी प्रत्याशी जीत रहे हैं।

राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने पहले ही यह कह दिया था कि हमारा एक भी प्रत्याशी नहीं हारेगा, और रुझानों में भी ऐसा ही दिख रहा है। यह कैसे मुमकिन हो सकता है।

also read: आईपीएल ऑक्शन के लिए सऊदी अरब पहुंचीं प्रीति जिंटा

राउत का भाजपा पर बड़ा आरोप

संजय राउत ने लोकसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए राउत ने कहा है कि तब भी इन्होंने हमारी 4 या 5 सीटें चोरी की थी, हमने तब भी यह सवाल उठाया था।

संजय राउत ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी की रणनीति है कि महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद किसी को न मिले।

आपको बता दें 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए 145 सीटों पर जीत की जरूरत है, लेकिन महायुति गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है।

वहीं रुझानों में महाविका अघाड़ी गठबंधन को महज 50 सीटों पर बढ़त हासिल है।

Exit mobile version