राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

सपा विधायक आजमी को जान से मारने की धमकी

मुंबई। समाजवादी पार्टी (SP) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख एवं विधायक अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) ने दावा किया है कि उनके निजी सहायक को एक व्यक्ति का फोन आया था जिसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और मुगल बादशाह औरंगजेब के बारे में अपशब्द कहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजमी के निजी सहायक की शिकायत पर आपराधिक धमकी (Criminal Intimidation) और अन्य अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता की धाराओं 506 (2) और 504 के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोलाबा पुलिस थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। अधिकारी ने कहा, बुधवार की शाम कॉल आई थी। फोन करने वाले व्यक्ति ने आजमी के निजी सहायक के साथ-साथ औरंगजेब के बारे अपशब्द कहे और फिर आजमी को जान से मारने की धमकी दी। (भाषा)

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें