Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सुप्रिया सुले और पटोले पर बिटकॉइन घोटाले का आरोप

नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच बुधवार को भाजपा ने बड़ा आरोप लगाया। भाजपा ने शरद पवार की बेटी और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर बिटकॉइन घोटाले का आरोप लगाया है। भाजपा ने यह आरोप पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल के दावे के आधार पर लगाया है। पाटिल ने दावा किया है कि सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बिटकॉइन का पैसा इस्तेमाल किया है।

भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी रवींद्र पाटिल ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि बिटकॉइन डीलर ने ही उन्हें बताया है कि इसमें बारामती सांसद और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल हैं। वे पहले ही डेढ़ सौ करोड़ रुपए के बिटकॉइन बेच चुके हैं। उनके पास कई सौ करोड़ और हैं। पाटिल ने बुधवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस मामले में जांच की मांग की। उन्होंने एक दूसरी न्यूज एजेंसी से कहा- मेरे पास सुले और पटोले की बातचीत के वॉइस नोट हैं, जिसमें वे चुनाव के लिए फंड जुटाने के लिए बिटकॉइन कैश कराने की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा- मुझे अलग अलग लोगों की 10 ऑडियो क्लिप मिली है। इनमें सुप्रिया सुले, नाना पटोले, आईपीएस अमिताभ गुप्ता, आईपीएस भाग्यश्री नवटेक और गौरव मेहता की ऑडियो शामिल हैं। यह संयोग है कि बुधवार को ही ईडी ने बिटकॉइन से जुड़े कथित घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के रायपुर में छापेमारी। यहां गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी की।

पाटिल के आरोपों पर 19 नवंबर की देर रात भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बातचीत का ऑडियो शेयर किए और पूछा- डीलर जिनकी बात कर रहा है, वे बड़े लोग कौन हैं? बाद में सुप्रिया सुले ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग और साइबर क्राइम से की। सुप्रिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- वोटिंग से एक रात पहले, मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी खबर फैलाने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। हमने बिटकॉइन के दुरुपयोग के झूठे आरोपों के खिलाफ चुनाव आयोग और साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। इसके पीछे की मंशा पूरी तरह से साफ है। यह निंदनीय है कि भारत के संविधान के तहत बने लोकतंत्र में ऐसी चीजें हो रही हैं।

Exit mobile version