nayaindia Threat to Kill MP Sanjay Raut in The Name of Lawrence Bishnoi सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी
महाराष्ट्र

सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी

ByNI Desk,
Share

मुंबई। शिवसेना (UBT) के सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है। पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक, धमकी को लेकर राउत को शुक्रवार देर रात उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज (Whatsapp Message) मिला। मैसेज में चेतावनी दी गई थी कि राउत जब भी नई दिल्ली में दिखाई देंगे, उन्हें एके-47 रायफल (AK-47 Rifle) से गोली मार दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- http://सीआरपीएफ अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान

राउत ने मुंबई पुलिस आयुक्त को सूचित किया। मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को जान से मारने की धमकी दी गई थी। शनिवार को, शिवसेना (UBT) के नेता प्रतिपक्ष (Council) अंबादास दानवे ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने राउत की सुरक्षा हटा दी है। उन्होंने आग्रह किया कि खतरों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को भी हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह या उसके गुर्गों से जान से मारने की धमकी मिली थी। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें