Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुख्तार अब्बास नकवी का राहुल गांधी पर तंज

मुख्तार अब्बास नकवी

Kozhikode [Kerala], June 23 (ANI): Former Union Minority Affairs Minister and Bharatiya Janata Party (BJP) leader Mukhtar Abbas Naqvi addresses a 'Jan Sabha', at Town Hall, Vadakara, in Kozhikode on Friday. (ANI Photo)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से छठ पूजा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया है। साथ ही भाजपा नेता ने राहुल गांधी को ‘घमंडिया घराने का घोंचू’ करार दिया है।

आईएएनएस से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि यह घमंडिया घराने के एक घोंचू का चक्कर है। यह उनकी भाषा है। यह उनका रिवाज और मिजाज है, जो गरीबों और पिछड़ों का नाच देखने के आदी रहे हैं। उनकी इस तरह की बोलचाल इस बात का प्रतीक है कि इनकी रस्सी जल गई है, लेकिन बल नहीं गया।

Also Read : गुरु रंधावा के नए गाने में गांव की खुशबू, किसानों को समर्पित करते हुए रिलीज किया गाना

नकवी ने कहा कि आज भी राहुल गांधी यह बात पचा नहीं पा रहे हैं कि एक गरीब परिवार से आने वाले शख्स (पीएम मोदी) निरंतरता के साथ कैसे सुशासन के सफर को बढ़ा रहे हैं और देश की धाक को मजबूत कर रहे हैं। राहुल गांधी को लेकर नकवी ने कहा कि घर के चिराग से घर को आग लग गई है। कांग्रेस पार्टी खुद को कभी मुल्क की पार्टी कहती थी और आज मोहल्ले तक सीमित रह गई है।

तमिलनाडु में भ्रष्टाचार पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इन लोगों को जब भी मौका मिलता है, वे करप्शन के कॉम्पिटिशन में लग जाते हैं और चैंपियन बनने की कोशिश करते हैं। यही बात फिर से तमिलनाडु में सामने आई है।

कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा आरएसएस को नोटिस भेजने पर नकवी ने कहा कि देखिए, आप संघ को नोटिस दो, प्रतिबंध लगाओ। बहुत कुछ हो चुका है। संघ के खिलाफ पूर्व में भी दुष्प्रचार हुए हैं। आरएसएस आज दुनिया के सबसे बड़े संगठन के तौर पर उभरकर सामने आया है। कांग्रेस संघ से नफरत को बढ़ावा दे रही है।

उन्होंने सलाह दी है कि अगर संघ को लेकर कोई गलतफहमी है तो शाखा में जाकर ज्ञान लेना चाहिए ताकि दिमाग में नफरत का बीज ठीक हो जाए।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version