nayaindia Cruise Ship Drugs Case: Ananya Pandey के जवाबों से संतुष्ट नहीं NCB...
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट

Ananya Pandey के जवाबों से संतुष्ट नहीं NCB, कल 11 बजे फिर होगी पूछताछ…

Share
Cruise Ship Drugs Case:

मुंबई | Cruise Ship Drugs Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के के बाद से लगातार NCB शिकंजा बॉलीवुड के कलाकारों पर कसता जा रहा है. मुंबई में क्रूज शिप ड्रग्स केस में पहले ही शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जेल में बंद हैं. अब इस केस में एसीबी की टीम ने बॉलीवुड की एक्ट्रेस और अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे से 2 घंटे पूछताछ की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनन्या पांडे का नाम आर्यन खान की चैट लिस्ट से सामने आया है. NCB का समन मिलने के बाद अनन्य पांडे अपना बयान दर्ज कराने के लिए खुद दफ्तर पहुंची थी. बता दें कि आज भी 2 घंटे तक पूछताछ के बाद एनसीबी को शायद संतुष्ट जवाब नहीं मिला जिसके बाद कल सुबह दोबारा 11:00 बजे उन्हें बुलाया गया है.
Cruise Ship Drugs Case:

30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में आर्यन

Cruise Ship Drugs Case: बता दें कि मुंबई के क्रूज ड्रग्स केस में पहले ही आर्यन खान की गिरफ्तारी हो चुकी है. आर्यन के साथ ही NCB ने कुल 8 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया था जिनमें से किसी को भी फिलहाल बेल नहीं मिली है.आर्यन खान की भी चौथी बार बुधवार को बेल याचिका खारिज कर दी गई थी. इसके साथ ही इन सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दे की सुनवाई के दौरान ना तो आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ना ही शारीरिक रूप से कोर्ट में पेश किया गया.

इसे भी पढ़ें – ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस Ananya Pandey से 2 घंटे तक पूछताछ, कल फिर बुलाया, एनसीबी ने जब्त किए अनन्या के फोन, लैपटॉप

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने पूछे सवाल

Cruise Ship Drugs Case: जानकारी मिली है कि अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म लीगर के डायरेक्टर प्रोड्यूसर पूरी जगह से भी कुछ दिनों पहले ड्रग्स केस में पूछताछ हो चुकी है. ऐसे में स्वाभाविक है कि अनन्या पांडे की परेशानियां बढ़ने वाली है. अनन्या पांडे से एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने सवाल पूछे.पूछताछ के दौरान महिला ऑफिसर भी मौजूद रही जो समय-समय पर अनन्या पांडे को पानी दे रही थी.

इसे भी पढ़ें-हंस मत देना ! माइक ऑफ करना भूल, अंतरराष्ट्रीय बैठक में पाकिस्तान के प्रतिनिधि कर रहे थे जादू-टोना पर चर्चा … ( Watch Video) …

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 8 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें