nayaindia Lok Sabha Speaker to address Goa Assembly लोकसभा अध्यक्ष गोवा विधानसभा को संबोधित करेंगे
इंडिया ख़बर

लोकसभा अध्यक्ष गोवा विधानसभा को संबोधित करेंगे

ByNI Desk,
Share

Lok Sabha Speaker:- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 14 से 16 जून तक गोवा और मुम्बई के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह गोवा में राज्य विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगे और मुम्बई में राष्ट्रीय विधि निर्माता सम्मेलन का उद्धाटन भी करेंगे।

लोकसभा सचिवालय से जारी एक बयान के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान बिरला राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई से गोवा राजभवन में मुलाक़ात करेंगे। इसके बाद वह विधानसभा जाएंगे, जहां वह “विकसित भारत 2047: निर्वाचित प्रतिनिधियों की भूमिका” विषय पर गोवा विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगे।

इस समारोह को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी संबोधित करेंगे। बयान के अनुसार, बिरला अपनी यात्रा के दौरान गोवा के कानाकोना में स्थित श्री बलराम आवासीय विद्यालय भी जाएंगे। वह एक पुस्तक के विमोचन समारोह में भी भाग लेंगे और श्री बलराम चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत बने मकानों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपेंगे।

बिरला शुक्रवार 16 जून को मुम्बई जायेंगे जहां वह राष्ट्रीय विधि निर्माता सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन 15 से 17 जून तक आयोजित किया जा रहा है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें