Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

असम की अधिकारी के यहां नोट का ढेर मिला

गुवाहाटी। असम की अधिकारी के यहां विजिलेंस के छापे में भारी मात्रा में नकदी और जेवर मिले हैं। इसके बाद असम सिविल सेवा की अधिकारी नूपुर बोरा को आय से ज्यादा संपत्ति रखने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया। बाद में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि इस अधिकारी ने रिश्वत लेकर हिंदुओं की जमीन मुसलमानों के नाम रजिस्ट्री कराई। यह भी कहा गया है कि विजिलेंस की टीम छह महीने से नूपुर बोरा पर नजर रखे हुए थी।

बहरहाल, स्पेशल विजिलेंस टीम ने नूपुर के गुवाहाटी वाले घर पर छापा मारा, जहां से 92 लाख नकद और करीब दो करोड़ रुपए के जेवर बरामद किए गए। एक दूसरी टीम ने बारपेटा में उनके किराए के घर पर भी छापा मारा, जहां से करीब 10 लाख नकद बरामद हुए। विजिलेंस ने नूपुर के सहयोगी लाट मंडल सुरजीत डेका के घर भी छापा मारा।

नूपुर पर आरोप हैं कि उन्होंने बारपेटा रेवेन्यू सर्किल में रहते हुए पैसे के बदले हिंदुओं की जमीन संदिग्ध व्यक्तियों के नाम की थी। फिलहाल नूपुर कामरूप के गोरोइमारी में सर्किल ऑफिसर हैं। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने इसे लेकर कहा कि विवादित जमीन मामलों में नाम जुड़ने की शिकायतों के बाद पिछले छह महीने से इस अधिकारी पर नजर रखी जा रही थी।

Exit mobile version