nayaindia IPS officer Rajiv Singh appointed new Manipur DGP आईपीएस राजीव सिंह मणिपुर के नए डीजीपी
उत्तर-पूर्व भारत

आईपीएस राजीव सिंह मणिपुर के नए डीजीपी

ByNI Desk,
Share

Manipur DGP :- मणिपुर हिंसा के बीच त्रिपुरा कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी राजीव सिंह को बृहस्पतिवार को तीन साल के लिए मणिपुर का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया। आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

आधिकारिक आदेश के अनुसार, त्रिपुरा कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह को तीन साल के लिए अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति पर मणिपुर भेजा गया है। वह मणिपुर के 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी पी. डोंजेल की जगह लेंगे। उन्हें ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (गृह) के पद पर नियुक्त किया गया है। वह इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले थे।

इसे भी पढ़ेः न्यायिक आयोग करेगा मणिपुर हिंसा की जांच

आधिकारिक आदेशानुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने त्रिपुरा कैडर से मणिपुर कैडर में सिंह की अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति को ‘जनहित में एक विशेष मामले के रूप में नीतिगत छूट के तहत नियुक्ति की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए’ मंजूरी दे दी। कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के विशेष सचिव एन. जेफ्री ने आदेश में कहा कि सिंह तत्काल प्रभाव से मणिपुर के नए डीजीपी और पुलिस प्रमुख होंगे।

राज्य में तीन मई को हिंसा (violence) भड़कने के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ के पूर्व प्रमुख कुलदीप सिंह को मणिपुर (Manipur) सरकार का सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया था। अधिकारियों के अनुसार, मेइती समुदाय (meitei community) द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद से मणिपुर में हुई जातीय हिंसा (communal violence) में 80 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें