Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भारी बारिस, रेड अलर्ट

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में सोमवार को भी जमकर बारिस हुई। अगले तीन दिन के लिए मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी, एमपी, महाराष्ट्र और गुजरात का भारी बारिस पूर्वानुमान बताया है। गुजरात में भी 22 से 26 जुलाई तक तेज बारिश होगी। उत्तरप्रदेश के 19 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों हुई मूसलाधार बारिश से नदियां उफान पर हैं। बिहार में तेज बारिश के बाद 15 जिलों में बाढ़ का खतरा है।  

सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में सुबह तेज बारिश हुई। दिल्ली में मौसम विभाग ने दिल्ली में 23 से 25 जुलाई तक गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बारिश के दौरान बिजली गिरने का अनुमान है।

उधर पश्चिमी ओडिशा और उससे सटे छत्तीसगढ़ पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर हुआ है। पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे सटे छत्तीसगढ़ पर निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। मॉनसून अपने रास्ते पूरा सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में स्थित है। अगले 24 घंटे में इसके उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। इसीलिए उत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग जिलों पर अत्यधिक से बहुत भारी बारिश की संभावना है। गुजरात, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि अगले 3 दिनों के दौरान मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। अगले 3 दिनों के दौरान सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में भी बारिश बढ़ने की संभावना है.

बारिस से पूर मध्य प्रदेश बेहाल है। रविवार को हुई बारिश के बाद नर्मदा 3 फीट ऊपर बह रही है। इससे ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर डैम में भी पानी बढ़ा है। मध्य प्रदेश में इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन समेत 36 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है।

राजस्थान में रूक-रूक कर बारिश से उमस और गर्मी का आलम बना हुआ है। 25 जुलाई तक राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। 22 से 26 जुलाई के दौरान राजस्थान, 22 से 24 जुलाई के दौरान पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23- 26 जुलाई तक बारिश होने का अनुमान है। छत्तीसगढ़ के कुल 19 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।  बिहार के 15 जिलों में बाढ़ का खतरा है। बिहार में अब तक 25 फीसदी और पटना में 45 फीसदी कम बारिश हुई है।  अगले दो से तीन दिनों में मॉनसून के एक्टिव होने की संभावना है।यूपी के 19 जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 4 दिनों तक यूपी के ज्यादातर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी।

Exit mobile version