नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में मानसून की भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गई है। आपदा राहत विभाग के मुताबिक शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक पांच लोग डूब गए और पांच लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई। जबकि एक की मौत सांप काटने से हो गई।
उधर महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश की दौर जारी है। गुजरात के सौराष्ट्र में शनिवार को हुई भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव के लिए तैनात की गई हैं। गुजरात के नखत्राणा में भारी बारिश से पलारधुना झरने में पानी बढ़ने के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए। झरना घूमने गए दो लोग इसमें फंस गए और दो घंटे तक पेड़ के सहारे लटके रहे।
इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को अगले चार दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताया है। उत्तराखंड, असम, मेघालय, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा एक दर्जन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।