Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नर्सिंग घोटाले के मामले में विशेषाधिकार हनन की सूचना!

Image Credit: Free Press Journal

भोपाल | मध्यप्रदेश विधानसभा में नर्सिंग घोटाले से संबंधित मामले को लेकर कांग्रेस के दो सदस्यों की ओर से दी गयी विशेषाधिकार हनन की सूचनाओं पर उचित निर्णय लिया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रश्नकाल की समाप्ति के बाद अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के समक्ष यह मामला उठाया। इसके बाद तोमर ने कहा कि उन्हें सूचनाएं मिली हैं और इसके परीक्षण के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा।

इसके पहले श्री सिंघार ने कहा कि कांग्रेस के दो सदस्यों सचिन यादव और जयवर्धन सिंह ने नर्सिंग घोटाले के संबंध में कल विशेषाधिकार हनन की सूचनाएं प्रमाण के साथ सचिवालय को दी हैं। इस पर चर्चा होना चाहिए।

इसी बात को लेकर कांग्रेस के अनेक सदस्य एकसाथ बोलने लगे। सदन मेें शाेरशराबे के बीच संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब अध्यक्ष बोल रहे हैं, तो अन्य सदस्यों को शांत रहना चाहिए। इसी दौरान मंत्री ने एक टिप्पणी भी कर दी, जिस पर नेता प्रतिपक्ष समेत कांग्रेस सदस्यों ने आपत्ति करते हुए हंगामा किया।

अध्यक्ष ने संबंधित आपत्तिजनक टिप्पणियों को कार्यवाही से विलोपित करते हुए नेता प्रतिपक्ष और विपक्षी सदस्यों को पुन: आश्वासन दिया कि मामले का परीक्षण कराके आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद सभी सदस्य शांत हो गए और अध्यक्ष ने कार्यसूची में शामिल विषयों के अनुरूप सदन की कार्यवाही आगे बढ़ा दी।

दरअसल विपक्षी सदस्य नर्सिंग घोटाला सोमवार से ही सदन में उठा रहे हैं। इस पर मंगलवार को ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए लंबी चर्चा हुयी। इसके बाद बुधवार को कांग्रेस के सदस्यों ने आरोप लगाया कि तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस मामले में सदन में असत्य जानकारी दी है। इसी बात को कांग्रेस सदस्य सदन में बार बार उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :-

लोकसभा में तो नीट पर चर्चा हो सकती थी

जदयू को राज्यसभा की सीट नहीं मिलेगी

Exit mobile version