Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एक मामा-दो भांजें रात को करते थे गलत काम, आखिर….

Police

Twitter – ANI

बाराबंकी | Barabanki Crime News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस ने शातिर मामा-भांजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा मामा का भांजा एक नहीं बल्कि दो हैं। ये शातिर मामा-भांजा की तिकड़ी घरों में घुस कर चोरी करती थी जिसके बाद पुलिस ने दो सगे भाइयों और उनके मामा को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

Barabanki Crime News:  जानकारी के अनुसार, बाराबंकी की लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मोधूपुर मोड़ पर चोरी करने से पहले दोनों भांजों ने पहले घूम-घूम कर इलाके के घरों की रेकी की थी, फिर अपने मामा को उसके बारे में बताते जानकारी दी और तीनों मिलकर यहां चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

Barabanki Crime News:  10 फरवरी को नेरा कबूलपुर गांव के राकेश कुमार वर्मा ने थाने में तहहीर दी कि उनके घर से चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और नकद रुपये चोरी कर लिए हैं। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे के अंदर ही अभिषेक उर्फ भोंदू, जीतू और संतोष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सारा सामान और नकदी बरामद कर ली है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों अभिषेक उर्फ भोंदू और जीतू सगे भाई हैं, जबकि लखनऊ का रहने वाला संतोष इनका मामा है। इन्होंने पूछताछ में बताया कि इनका गिरोह बाराबंकी, लखनऊ और आस-पास के जनपदों के अलग-अलग क्षेत्रों में रेकी कर चोरी को अंजाम देता है।

Barabanki Crime News: पूछताछ में तीनों ने कबूल किया कि ये तीनों हर वारदात से पहले योजना तैयार करके ही रात में चोरी करते थे। चोरी के समय तीनों में से एक चोर बाहर रहता था, और बाकी दो घर में घुसते थे। इसके बाद माल समेट कर तीनों आपस में बांट लेते थे। लेकिन इस बार पुलिस ने इनका प्लान फेल कर दिया और इन्हें बंटवारा करने से पहले ही धर दबोचा।

Exit mobile version