फगवाड़ा। पंजाब (Punjab) की फगवाड़ा पुलिस (Phagwara Police) ने रविवार रात दो लोगों को ढाई किलोग्राम हेरोइन (Heroin) के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया। फगवाड़ा पुलिस अधीक्षक मुख्तियार राय (Mukhtiar Rai) ने सुबह बताया कि राष्ट्रीय महामार्ग (National Highway) पर जमालपुर गांव नाके पर ट्रक की तलाशी में अफीम (Opium) का पैकेट मिला, जिसके बाद पुलिस ने हरमिंदर सिंह (Harminder Singh) और अमनदीप कुमार (Amandeep Kumar) को गिरफ्तार किया और ट्रक भी जब्त कर लिया।
ये भी पढ़ें- http://राष्ट्रपति मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंची
पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है व मामले की जांच जारी है। (वार्ता)