चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर जिला (Yamunanagar District) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (Electricity Distribution Corporation) के सहायक लाइनमैन (Lineman) को नया बिजली कनेक्शन लगाने की एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के सूत्रों के मुताबिक यमुनानगर के गोलनपुर गांव के सचिन कुमार (Sachin Kumar) ने अपनी शिकायत में कहा था।
ये भी पढ़ें- http://मायावती ने की प्रकाश बादल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
लाइनमेन ऋषिपाल (Rishi Pal) ने नया बिजली कनेक्शन देने की एवज में उससे रिश्वत की मांग की है। शिकायत पर जांच के बाद तुरंत कारवाई करते हुए ब्यूरो की टीम ने छापा मारा और आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पंचकूला में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। (वार्ता)