Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास एक और कम तीव्रता का धमाका

चंडीगढ़। अमृतसर (Amritsar) में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पास गुरुवार को एक और कम तीव्रता का विस्फोट हुआ, जो एक सप्ताह से भी कम समय में तीसरा विस्फोट (Third Explosion) है। गुरु राम दास सराय के ठीक पीछे हुए विस्फोट के बाद पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- http://जापान में 5.4 तीव्रता का भूकंप

घटनास्थल से कुछ पर्चे भी बरामद किए गए, जिन्हें कथित तौर पर एक संदिग्ध ने फेंका था, जिसने तीनों विस्फोटों को अंजाम देने की बात कबूल की है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि संदिग्ध ने कथित तौर पर गुरु राम दास सराय की दूसरी मंजिल से ‘गलियारा’, या स्वर्ण मंदिर के आसपास के रास्ते में बम फेंका था। आरोपी ने गुरु राम दास सराय के एक शौचालय की खिड़की से बम फेंका। (आईएएनएस)

Exit mobile version