चंडीगढ़। पंजाब पुलिस (Punjab Police) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक संयुक्त अभियान (Joint Operation) में दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 31.02 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। राज्य के पुलिस प्रमुख ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने ट्वीट (Tweet) किया, सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता में फजिल्का पुलिस (Fazilka Police) और बीएसएफ (BSF) ने संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और 31.02 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तह तक जाने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस महानिदेशक ने एक अन्य ट्वीट में कहा, पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के विचारों के अनुसार पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।