nayaindia Infiltration of Pak Drone Again in Indian Border Search Operation Continues भारतीय सीमा में फिर पाक ड्रोन की घुसपैठ, तालाशी अभियान जारी
पंजाब

भारतीय सीमा में फिर पाक ड्रोन की घुसपैठ, तालाशी अभियान जारी

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर ड्रोन (Drone) के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने की पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया। पंजाब (Punjab) की अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) के अंदर घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) को जवानों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर खदेड़ दिया। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। बीएसएफ ने बताया कि बुधवार रात करीब 9.40 बजे पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को गोलीबारी कर खदेड़ा दिया गया। जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान गुरदासपुर सेक्टर (Gurdaspur Sector) के अदिया बीओपी (Adia BOP) पर बीएसएफ के जवानों को एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते दिखा।

ये भी पढ़ें- http://जोशीमठ में नई दरारें आने के बाद उत्तराखंड सीएम ने बुलाई आपात बैठक

इसके बाद जवानों ने ड्रोन पर तकरीबन 16 राउंड गोलीबारी (16 Round Firing) की और रोशनी करने वाले बम भी चलाए। कुछ देर में ही ड्रोन गोलीबारी के चलते फेंसिंग के ऊपर से ही पाकिस्तान की तरफ वापस चला गया। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और इलाके में इस वक्त भी तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया जा रहा है। गुरदासपुर सेक्टर के डीआईजी प्रभाकर जोशी (Prabhakar Joshi) ने घटना का जायजा लिया और बताया कि देर रात से ही पूरे इलाके का सघन तलाशी अभियान सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के साथ मिलकर किया जा रहा है। मुस्तैद जवानों द्वारा पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली हर नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें