राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

राहुल ने किसान और अग्विनीर का मुद्दा उठाया

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का प्रचार समाप्त होने से एक दिन पहले पंजाब में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने पंजाब में किसानों का मुद्दा उठाया और साथ ही सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सेना में दो तरह के शहीद बना रही है। कांग्रेस की सरकार बनी तो वह अग्निपथ योजना को खत्म कर देगी। राहुल गांधी ने 30 लाख सरकारी नौकरी देने का भी वादा दोहराया।

राहुल बुधवार को पंजाब के दौरे पर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले लुधियाना में दाखा की दाना मंडी में रैली को संबोधित किया। इसके बाद वे खन्ना के गांव रामगढ़ सरदारा में अग्निवीर शहीद अजय कुमार के घर पहुंचे। वहां से वह पटियाला पहुंचे और वहां एक जनसभा को संबोधित किया। गौरतलब है कि पटियाला से कांग्रेस की निवर्तमान सांसद परनीत कौर इस बार भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से आए धर्मवीर गांधी को उम्मीदवार बनाया है।

राहुल गांधी ने पटियाला की सभा में कहा- इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ करेंगे। किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे और किसानों को बीमा का पैसा 30 दिन के भीतर मिलेगा राहुल ने अग्निपथ योजना का मुद्दा उठाते हुए कहा- मोदी सरकार की अग्निवीर स्कीम सेना पर आक्रमण है। इससे दो तरह के शहीद बनाए जा रहे हैं। सरकार बनने पर अग्निवीर स्कीम को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे। उन्होंने कहा कि मोदी ने सेना को दो हिस्सों में बांटा है। हमारी सरकार अग्निवीर योजना को खत्म करेगी। साथ ही सभी को पेंशन देंगे।

किसानों का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा- किसान पंजाब व देश की रीढ़ की हड्‌डी हैं। किसान देश को 24 घंटे भोजन देने में अपना खून पसीना लगाता है, लेकिन मोदी ने दस साल किसानों के लिए कुछ नहीं किया। जबकि अरबपतियों को सारी सुविधाएं दीं। कृषि कानूनों को लेकर उन्होंने कहा- तीन काले कानून बनाए। जब किसान सड़कों पर उतरे तो उन्हें मोदी ने आतंकवादी कहा। सात सौ से ज्यादा किसान शहीद हुए, लेकिन उन्हें शहीद का दर्जा नहीं दिया गया।

कारोबारियों की मदद करने के आरोपों को दोहराते हुए राहुल ने कहा- मोदी ने देश में 22 अरबपति बनाए हैं। हम देश में लाखों को लखपति बनाएंगे। मोदी ने अरबपतियों को सुविधा दी है। किसानों के लिए कुछ नहीं किया। राहुल ने कहा- मोदी ने पैसा अरबपतियों की जेब में डाला, इन्होंने यह पैसा लंदन, दुबई और विदेशों में खर्च किया, लेकिन हम किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों के खाते में पैसा डालेंगे। इससे पैसा मार्केट में आएगा। इसका फायदा यह होगा कि जीएसटी की वजह से जो कंपनियां बंद हो गई हैं, वह खुल जाएंगी। इससे लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही हमारी अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें