राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

कांग्रेस पर बरसे नायब सिंह सैनी

करनाल। बीजेपी के वरिष्ठ नेता व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) सोमवार को करनाल पहुंचे। यहां उन्होंने ब्रह्म कुमारी आश्रम में पार्टी नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान, उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। नायब सिंह सैनी से सवाल किया गया कि क्या आप इस बार करनाल से चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने कहा यह मैं तय नहीं कर सकता हूं कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा। यह पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड (Parliamentary Board) की बैठक में तय किया जाएगा कि मुझे कहां से चुनाव लड़ना है। पार्टी ही मुझे कुरुक्षेत्र से करनाल लेकर आई थी। ऐसे में पार्टी जो भी फैसला लेगी, उसे मैं सहर्ष स्वीकार करूंगा, उससे पहले मैं इस विषय पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। इसके अलावा, उनसे ‘भर्ती रोको गैंग’ को लेकर सवाल किया गया।

इस पर उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा यह कांग्रेस के द्वारा खड़ा किया गया गैंग है, जिसे कुछ लोगों के द्वारा संचालित किया जा रहा है, क्योंकि कुछ लोग इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं कि कैसे हरियाणा के युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी मिल जा रही है। हम चाहते हैं कि हमारे युवाओं को अपने प्रदेश में ही रोजगार मिल सके, लेकिन कांग्रेस (Congress) इस राह में रोड़ा अटकाना चाहती है, मगर हम ऐसा नहीं होने देंगे। जब तक बीजेपी सत्ता में है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश के युवाओं के हितों के समक्ष किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी, युवाओं का हित हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है। नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा बड़े बुजुर्ग पहले ही कह चुके हैं कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है।

मौजूदा राजनीति में कांग्रेस के हालात भी कुछ ऐसे ही बने हुए हैं। कांग्रेस जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है। कांग्रेस ने जिस तरह से जनता को छला है, उसे देखते हुए मुश्किल ही है कि अब यह पार्टी फिर कभी जनता का विश्वास अर्जित कर सके। कांग्रेस ने हमेशा से ही जनता के हितों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक हित (Political Interests) के लिए किया है, इसी वजह से आज कांग्रेस की ऐसी हालत है। इसके अलावा, उन्होंने केंद्रीय बजट को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा यह बजट जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा। विकसित भारत की नींव को खड़ा करने में यह बजट अहम भूमिका निभाएगा। इस बजट में भारत के विकास की रूपरेखा तय की गई है।

इसके साथ ही उन्होंने इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के प्रदर्शन की भी तारीफ की। उन्होंने पत्रकारों से कहा बीजेपी ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है और यह सब कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की वजह से मुमकिन हो पाया है। वहीं, उनसे जब यह सवाल किया गया कि क्या इस बार हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी बाजी मारने में सफल रहेगी, तो इस पर उन्होंने कहा इस बात में कोई दो मत नहीं है कि एक बार फिर हमारी पार्टी प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी। ‘कमल’ खिलाने से हमें कोई नहीं रोक सकता है। अगर किसी को लगता है कि हम इस बार सत्ता में आने नाकाम होंगे, तो उनसे कहना चाहता हूं कि वो अपनी इस गलतफहमी को निकालकर फेंक दें।

यह भी पढ़ें:

अलर्ट मोड में रहें सभी अधिकारी: मुख्यमंत्री धामी

MP के इस गांव में मिलते है प्राकृतिक शिवलिंग, हर कंकर में बसते शिव

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें