अंबाला। भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बुधवार को पंजाब में प्रवेश करने से पहले कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में दर्शन करेंगे। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने ट्विटर पर कहा, 116वां दिन, भारत जोड़ो यात्रा अब अंबाला में हरियाणा चरण को समाप्त करती है। कल सुबह पंजाब चरण है।
अमृतसर में पवित्र स्वर्ण मंदिर की तीर्थ यात्रा से इसकी शुरुआत करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता है। आज दोपहर कोई पदयात्रा नहीं होगी, ताकि राहुल गांधी वहां सर झुकाने जा सकें। पंजाब के बाद हिमाचल प्रदेश में एक दिन के ठहराव के बाद 20 जनवरी को मेगा वॉकथॉन जम्मू और कश्मीर में प्रवेश करने वाला है। यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में तिरंगा फहराने के साथ समाप्त होगी। (आईएएनएस)