Naya India

बीएसएफ ने पंजाब सीमा पर पाक ड्रोन को मार गिराया

चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक हफ्ते से भी कम समय में पाकिस्तान (Pakistan) के पांचवें ड्रोन को रोका और पंजाब में सीमा पर मादक पदार्थों की एक खेप जब्त की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ (BSF) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 22 मई को रात करीब 9 बजे सतर्क बीएसएफ के जवानों ने इलाके में संदिग्ध पाक ड्रोन (Suspected Pak Drone) की आवाज सुनी। बीएसएफ के जवानों ने पाक ड्रोन को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की और इसे मार गिराया।

ये भी पढ़ें- http://ईडी की पूछताछ के बाद पवार से मिलेंगे एनसीपी के जयंत पाटिल

इसके बाद क्षेत्र की तलाशी के दौरान, सैनिकों ने एक काले रंग का ड्रोन (क्वाडकॉप्टर, डीजेआई मैट्रिस, 300 आरटीके) बरामद किया, इसमें 2.1 किलोग्राम नशीले पदार्थों के दो पैकेट थे। नशीले पदार्थों को लोहे के छल्ले से ड्रोन से जोड़ा गया था। तस्करों को इसकी जानकारी देने के लिए खेप के साथ एक छोटी मशाल भी जुड़ी हुई थी। 19 मई के बाद से पंजाब सीमा (Punjab Border) पर ड्रोन को रोकने की यह पांचवीं घटना है। (आईएएनएस)

Exit mobile version