nayaindia Modi Pay Last Tribute To Prakash Singh Badal In Chandigarh Today पीएम मोदी आज चंडीगढ़ में प्रकाश सिंह बादल को देंगे अंतिम श्रद्धांजलि
ताजा पोस्ट

पीएम मोदी आज चंडीगढ़ में प्रकाश सिंह बादल को देंगे अंतिम श्रद्धांजलि

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) जाएंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे के लगभग चंडीगढ़ पहुंचेंगे, जहां वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देंगे। इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के निधन को अपने लिए व्यक्तिगत क्षति बताते हुए उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मंगलवार को ट्वीट (Tweet) कर कहा था, प्रकाश सिंह बादल के निधन से बेहद दुखी हूं। वे भारतीय राजनीति की एक महान हस्ती थे, और एक महत्वपूर्ण राजनेता थे जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया।

ये भी पढ़ें- http://बादल का अंतिम संस्कार गुरुवार को, पंजाब में अवकाश घोषित

उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक परिश्रम किया और कठिन समय में राज्य को सहारा दिया। प्रधानमंत्री ने उनके निधन को अपने लिए व्यक्तिगत क्षति बताते हुए आगे कहा, प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उनके साथ कई दशकों तक मेरा निकट संपर्क रहा है और उनसे बहुत कुछ सीखा है। मुझे उनके साथ कई बातचीत याद आती है, जिसमें उनकी बुद्धिमत्ता हमेशा स्पष्ट रूप से दिखाई देती थी। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। केंद्र सरकार ने अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल के सम्मान में उनके निधन पर 26 और 27 अप्रैल को दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इन दोनों दिनों के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई आधिकारिक सरकारी मनोरंजन का कार्यक्रम नहीं होगा। आपको बता दें कि, सांस लेने में परेशानी के कारण प्रकाश सिंह बादल को लगभग एक सप्ताह पहले मोहाली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सोमवार को आईसीयू (ICU) में रखा गया था। मंगलवार रात को अस्पताल में ही उनका निधन हो गया। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें