संगरूर। पंजाब (Punjab) में संगरूर-पटियाला मार्ग (Sangrur-Patiala Road) पर रविवार को एक बस और एक पिकअप वैन (Pickup Van) की टक्कर की दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गये।
ये भी पढ़ें- http://सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
पुलिस ने बताया कि पीआरटीसी की बस कलौदी गांव (Kalaudi Village) में यात्रियों को उतारने व नयी सवारियां लेने के लिए रुकी तो पीछे से आ रही पिकअप वैन ने बस को टक्कर मार दी। घायलों को संगरूर नागरिक अस्पताल ले जाया गया। विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है। (वार्ता)
Tags :Punjab road accident