राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

पंजाब कैबिनेट में फेरबदल के बाद मंत्री ने दिया इस्तीफा

चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने मंगलवार को मंत्री परिषद से स्थानीय निकाय मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर (Inderbir Singh Nijjar) का इस्तीफा शीघ्र स्वीकृति के लिए राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Banwari Lal Purohit) को भेज दिया। इसका खुलासा करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मान ने राज्यपाल को भेजे पत्र में निज्जर का इस्तीफा स्वीकार करने के लिए दबाव डाला है, जिन्होंने व्यक्तिगत आधार पर मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है।

ये भी पढ़ें- http://जम्मू-कश्मीर में तीन ठिकानों पर एनआईए का छापा

मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) के रूप में शामिल करने के लिए करतारपुर विधायक बलकार सिंह (Balkar Singh) और लंबी विधायक गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) खुडियान के नाम भी प्रस्तावित किए हैं। मान ने राज्यपाल से 31 मई को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ स्थित पंजाब राजभवन (Punjab Raj Bhavan) में नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाने की स्वीकृति देने का अनुरोध किया है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें