sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

दक्षिणी हरियाणा के विकास कार्य क्यों अटके पड़े हैं: वेदप्रकाश

दक्षिणी हरियाणा के विकास कार्य क्यों अटके पड़े हैं: वेदप्रकाश

चंडीगढ़। स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत (Rural India) के अध्यक्ष एवं हरियाणा (Haryana) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही (Ved Prakash Vidrohi) ने मंगलवार कहा कि आठ साल बाद गुरूग्राम के सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह (Rao Inderjit Singh) को याद तो आया कि दक्षिणी हरियाणा के विकास कार्य अटके पड़े हैं और इन्हें जल्दी से पूरा करने की जरूरत है। विद्रोही ने यहां जारी बयान में सिंह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार तथा अहीरवाल से चुने गये अन्य भाजपा जनप्रतिनिधियों से सवाल किया कि वे बताये कि विगत आठ सालों से विकास कार्य आधे-अधूरे क्यों पड़े है। इस क्षेत्र की विकास परियोजनाएं पूरी नहीं होने के कारण क्या हैं और इसके लिए जवाबदेह कौन है।

ये भी पढ़ें- http://शरद पवार ने किया एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान

इन विकास कार्यों के लिए भाजपा-खट्टर सरकार बजट राशि क्यों नहीं दे रही है। उन्होंने भाजपा जनप्रतिनिधियों से पूछा कि वे मीडिया में मगरमच्छ के आंसू बहाकर सूखी चिंता जताने की बजाय विकास कार्यों के लिए बजट राशि जारी करने हेतु मुख्यमंत्री पर दबाव क्यों नहीं डालते। उन्होंने सवाल किया कि रेवाड़ी और गुरूग्राम में बिगडी कानून व्यवस्था को सुधारने भाजपा के निर्वाचित सांसद एचं विधायक आवाज क्यों नहीं उठाते। रेवाड़ी में ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े 30 लाख रूपये के जेवर और 75 हजार नकद लूटने वालों को पकड़ना तो दूर, अभी तक उसकी पहचान भी नहीं की जा सकी है। (वार्ता)

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें