चंडीगढ़। कनाडा स्थित आतंकवादी गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) के गिरोह के एक सदस्य को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर शहर (Sundernagar City) से गिरफ्तार (Arrested) किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। डीजीपी गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने कहा कि आरोपी की पहचान 32 वर्षीय इंद्रप्रीत सिंह (Indrapreet Singh) उर्फ पैरी के रूप में हुई है। इंद्रप्रीत सिंह साल 2011 में चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में अपने कॉलेज के दिनों में गैंगस्टर बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के संपर्क में आया था। उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा में उसके खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास से संबंधित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी प्रदीप सिंह (Pradeep Singh) की हत्या में भी शामिल है।
10 नवंबर 2022 को कोटकपूरा में प्रदीप सिंह (Pradeep Singh) को उसकी दुकान के बाहर छह लोगों ने मार डाला था। डीजीपी ने आगे कहा कि जांच के बाद, मोहाली की पुलिस टीमों ने हिमाचल प्रदेश में पैरी के ठिकाने का पता लगाया और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। डीजीपी ने प्रदीप सिंह की हत्या में पैरी की भूमिका का खुलासा करते हुए कहा कि बराड़ के निर्देश पर पैरी ने हर्षवीर सिंह बाजवा (Harshveer Singh Bajwa) को 20 हजार रुपये नकद दिए और प्रदीप सिंह हत्याकांड (Pradeep Singh Murder Case) के आरोपी मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) उर्फ मन्नी के खाते में राशि जमा करने का निर्देश दिया। हर्षवीर और मन्नी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पैरी को इससे पहले मार्च 2022 में आर्म्स एक्ट मामले में चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में जमानत पर रिहा होने से पहले वह करीब दो महीने बुड़ैल जेल में रहा था। (आईएएनएस)