Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जालंधर में आर्मी वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 जवान घायल

जालंधर। पंजाब के जालंधर में लुधियाना हाईवे (Ludhiana Highway) पर दो ट्रकों की टक्कर से भीषण हादसा हो गया। एक निजी कंपनी के ट्रक से आर्मी का वाहन टकरा गया, जिसमें 6 जवान घायल हो गए। घायलों में सभी आर्मी के जवान हैं। घायलों को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शनिवार सुबह 6 बजे हुआ। हादसे के बाद निजी कंपनी ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि जालंधर के सूची पिंड के पास बने इंडियन ऑयल डिपो (Indian Oil Depot) के पास हाईवे पर एक आर्मी की गाड़ी पीएपी चौक से पठानकोट चौक की तरफ जा रही थी। उसी वक्त उसी रास्ते से एक निजी कंपनी का ट्रक भी जा रहा था। हादसा इसी के ट्रक का टायर फटने की वजह से हुआ। टायर फटने की वजह से ट्रक बेकाबू हो गया और सड़क पर बने डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ जा रहे आर्मी के ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि आर्मी का ट्रक पलट गया।

हादसे में आर्मी के 6 जवान घायल हो गये। घायलों को लुधियाना आर्मी अस्पताल (Ludhiana Army Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की जानकारी होते ही तुरंत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस अधिकारियों ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि हादसे के बाद से ट्रक का ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश जारी है। इसके साथ ही मामले की जांच जारी है। दोनों ट्रकों की टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर गिर गया, जिससे हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस (Police) जाम खुलवाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक ट्रैफिक को सुचारू रूप से चालू नहीं करवाया जा सका है।

यह भी पढ़ें:

21 दिनों में 3.75 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

29 फीसदी बढ़ा आरबीएल बैंक का मुनाफा

Exit mobile version