Rajasthan Monsoon: इस बार देशभर में मानसून का शानदार दौर रहा है. मैदानों से लेकर पहाड़ों तक अच्छी बारिश हुई है. अब राजस्थान की बात करें तो इस बार यहां अच्छी बारिश हुई है. पूरे सावन माह के दौरान बरसात का दौर शुरू रहा था. राजस्थान में तेज बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. जोधपुर, धौलपुर, पाली, भीलवाड़ा समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई. आज राज्य के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट है.
ALSO READ: शिखर धवन के करियर की शानदार पारी का अंत, इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
लो-प्रेशर सिस्टम बनने से होगी तेज बारिश
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के साथ अरब सागर में लो-प्रेशर सिस्टम बनने से राजस्थान में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश का दौर बना रहेगा. मौसम केंद्र ने 25-26 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात धौलपुर में 83 MM, सरमथुरा में 40, जोधपुर के शेरगढ़ में 57, लूणी में 50, प्रतापगढ़ के धरियावद में 52, पाली के देसूरी में 38, भीलवाड़ा के बनेड़ा में 40 और कारेड़ा में 50 MM बरसात दर्ज हुई.
दो सिस्टम बनने से तेज होगी बारिश
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- इस समय भारत में दो लो-प्रेशर सिस्टम बने हैं. एक सिस्टम पश्चिम बंगाल के उतरी भागों और झारखंड के ऊपर है. एक अन्य सिस्टम महाराष्ट्र तट पर लगते अरब सागर की खाड़ी में. मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, सीकर से होकर गुजर रही है. इन दोनों सिस्टम के कारण दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में अगले चार-पांच दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. इस कारण जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. कोटा-उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की संभावना है.