Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सीने में दर्द की शिकायत के बाद आसाराम जोधपुर एम्स में भर्ती

जयपुर। बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को सीने में दर्द की शिकायत के बाद जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। सोमवार को आसाराम (Asaram) ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद जेल अधिकारी उसे जेल डिस्पेंसरी ले गए, जहां उसका इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम टेस्ट हुआ। गुरुवार को उसे नियमित जांच के लिए एम्स ले जाया गया, जहां उसे एनीमिया पाया गया। हालांकि, उसकी अन्य जांच रिपोर्ट सामान्य थी।

जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया। इस बीच, गुरुवार देर रात सीने में दर्द की शिकायत पर आसाराम को फिर से एम्स (AIIMS) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया। इससे पहले आसाराम ने जोधपुर के एक निजी अस्पताल में आयुर्वेदिक इलाज (Ayurvedic Treatment) कराने की अनुमति राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) से मांगी थी, जिसे मंजूरी मिल गई थी।

यह भी पढ़ें:

केजरीवाल को मिली जमानत

नीट की नहीं, पीएम को सरकार की चिंता

Exit mobile version