राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

सलमान खान की याचिका पर सुनवाई फिर से जोधपुर न्यायालय में शुरू

सलमान खान की जमानत याचिका

salman khan bail: जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश रविंद्र कुमार जोशी के तबादले के बाद सलमान खान की जमानत याचिका पर सस्ंपेस बरकरार रहा. कुछ समय बाद यह सस्पेंस भी खत्म हो गया जब रविंद्र कुमार जोशी ने मामले की सुनवाई फिर से शुरू कर दी.

उसी रात 87 न्यायायिक अधिकारियों का ट्रांसफर

न्यायाधीश जोशी ने शुक्रवार को सलमान खान की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा था और अतिरिक्त दस्तावेज मंगाए थे. बाद में उसी रात 87 न्यायायिक अधिकारियों का ट्रांसफर दिया गया, जिनमें से एक नाम न्यायाधीश रविंद्र कुमार जोशी का भी था. इसे नियमित प्रशासनिक कार्रवाई का हवाला दिया गया. हालांकि न्यायाधीश जोशी का तबादला राजस्थान के सिरोही में हुआ है, जानकार सूत्रों ने कहा कि जोशी से कोई निष्कर्ष निकलने तक जमानत याचिका की सुनवाई जारी रखने के लिए कहा गया है.

सलमान खान को जमानत नहीं मिली तो……

राजस्थान उच्च न्यायालय की वेबसाइट के अनुसार न्यायाधीश जोशी का नाम तबादला सूची में 14वें नंबर पर है. सिरोही से चंद्र शेखर शर्मा का ट्रांसफर कर जोधपुर में नया जिला एवं सत्र अदालत न्यायाधीश बनाया गया है. अगर सलमान खान को जमानत नहीं मिलती है तो सलामन को दो रातें और जेल में काटनी होगी. फिर जमानत के लिए सोमवार को उन्हें राजस्थान उच्च न्यायालय में अपील करनी होगी. अदालत में सलमान के वकील महेश बोरा उनकी पैरवी कर रहे हैं.

also read: राजस्थान में मानसून की सुस्त चाल, रेतीले टीलों में मूसलाधार बारिश तो खेतों में बूंद तक नहीं

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें