राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

राजस्थान में घनघौर बारिश का अलर्ट, 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Rajasthan Rain Alert

Rajasthan Weather: देशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मैदानों से लेकर पहाड़ों तक जोरदार बारिश हो रही है. पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी घटनाएं सामने आ रही है. अब बात करें राजस्थान की तो यहां पर भी मानसून की अच्छी बारिश हो रही है. राजस्थान में अगले दो-तीन दिन मानसून सक्रिय के सक्रिय होने की आशंका है. आज सोमवार को भी राज्य के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है.(Rajasthan Rain Alert) इनमें 4 जिलों में उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और सिरोही में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को कोटा, बारां में 2 इंच तक मानसूनी बारिश हुई. पूर्वी राजस्थान के जिलों में आसमान साफ रहने से धूप निकली. जिस कारण गर्मी-उमस एकबार फिर से बढ़ गई है.

सामान्य से 1 फीसदी ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान बारां के किशनगंज में 32 MM,भीलवाड़ा के शाहपुरा में 34 MM, टोंक के पीपलु में 17 MM, दूनी में 30, जालोर में 20, पाली में 29, प्रतापगढ़ में 32, झालावाड़ के मनोहर थाना में 31, अकलेरा में 30 MM बारिश दर्ज हुई. रविवार देर शाम जैसलमेर, जोधपुर के एरिया में भी कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई. राजस्थान में अब तक सामान्य से 1 फीसदी ज्यादा बरसात मानसून सीजन में हो चुकी है. राजस्थान में 1 जून से 28 जुलाई तक औसत बरसात 200.4MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 201.9MM बारिश हो चुकी है.

1 अगस्त से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम बना था. वह अब कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल गया है. अब वह छत्तीसगढ़ के ऊपर एक्टिव है. मानसून की ट्रफ लाइन अभी बीकानेर, कोटा से होकर गुजर रही है. इस सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान में 1 अगस्त से हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

आने वाले मौसम का हाल

आज उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और सिरोही में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन 4 जिलों को छोड़कर सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 30 जुलाई को राजस्थान केो सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 31 जुलाई और 1 अगस्त को भी राजस्थान केो सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है

also read: Paris Olympics 2024: तीसरे दिन भारत की नजरें 3 गोल्ड पर, जानें आज का शेड्यूल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें