Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Jaipur Literature Festival 2025: 30 जनवरी से साहित्य का महाकुंभ का आयोजन…..

Jaipur Literature Festival 2025

Jaipur Literature Festival 2025: जयपुर, साहित्य प्रेमियों के लिए हमेशा से खास जगह रही है, जहां कला, लेखन और अभिनय से जुड़ी नामचीन हस्तियां बार-बार शिरकत करती हैं। शहर में आयोजित होने वाले विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों में जयपुर के लोग बड़ी उत्सुकता से भाग लेते हैं।

जयपुर वासियों को हर साल होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार फेस्टिवल का 18वां सीजन 30 जनवरी से क्लार्क्स आमेर होटल में शुरू होगा।

यह फेस्टिवल न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है और इसमें साहित्य, कला और संस्कृति से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा होती है। यह एक ऐसा मंच है जहां लेखकों, कलाकारों और विचारकों के बीच संवाद होता है, जो साहित्य के प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं।

also read: पीएम मोदी डीजीपी सम्मेलन को करेंगे संबोधित

पांच दिनों तक साहित्य और कला का जश्न

इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश की तमाम नामचीन हस्तियां हिस्सा लेंगी। यह महाकुंभ 30 जनवरी से शुरू होकर 3 फरवरी तक चलेगा।

फेस्टिवल की इस बार की थीम खास होगी, क्योंकि इसमें देश और दुनिया के साहित्यकार अपनी कहानियों के माध्यम से न केवल साहित्य, बल्कि अपनी कला और संस्कृति को भी साझा करेंगे।

यह फेस्टिवल साहित्य प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर होगा, जहां वे लेखकों, विचारकों और कलाकारों से सीधे संवाद कर सकते हैं। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की विविधतापूर्ण प्रस्तुतियां इसे हर साल और भी खास बनाती हैं।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में 300 स्पीकर्स

5 दिनों तक जयपुर में साहित्य की रौनक बिखरेने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार 5 दिनों में 300 स्पीकर्स शामिल होगे, जानकारी के मुताबिक फेस्टिवल के लिए 25 स्पीकर्स की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है.

इसके अलावा फेस्टिवल के पांच अलग-अलग वेन्यू पर होने वाले सेशन्स में ऑथर्स, स्टोरी टेलर, पब्लिशर, सिंगर और बालीवुड की तमाम नामचीन हस्तियां हिस्सा लेगी.

इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हिंदी के साथ बांग्ला, राजस्थानी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, ओडिया, संस्कृत, असमिया, मलयालम, मराठी, पंजाबी और उर्दू भाषाओं में सेशंस होंगे जिनमें लोग स्पीकर्स को सुनेंगे.

नोबेल पुरस्कार विजेता वेंकी रामाकृष्णन भी

हर साल होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंचने वाले सैंकड़ों नामचीन हस्तियां में खास लोगों का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है.

जिनका लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार रहता हैं, ऐसे ही इस बार फेस्टिवल के प्रमुख स्पीकर्स में नोबेल पुरस्कार विजेता वेंकी रामाकृष्णन शामिल होंगे.

रामाकृष्णन के साथ ही फेस्टिवल में फिल्म अभिनेता और लेखक मानव कौल, इटालियन व अमेरिकन लेखक आंद्रे एसीमैन भी पहुंचेंगे.

आपको बता दें फेस्टिवल में इस बार जयपुर बुकमार्क का 11वां एडिशन होगा, हर बार की तरह इस बार भी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बेहतरीन सजावट, बेहतरीन जायके और अलग-अलग मंच तैयार किए जाएंगे. साथ ही युवाओं के लिए बुक्स का बूफे होगा जहां बेहतरीन लेखकों की किताबें खरीद सकते हैं.

Exit mobile version