राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

Teej Festival: जयपुर में कल निकलेगी सवारी, सिंजारा पर गोविंददेवजी के किए श्रंगार

Teej Festival: जयपुर में तीज महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। हरियाली तीज के पहले दिन मंगलवार को लोकपर्व सिंजारा मनाया गया। बुधवार को त्रिपोलिया गेट से तीज माता की शाही सवारी निकाली जाएगी। तीज पर्व को लेकर महिलाएं तैयारियों में जुट गई है। शहर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में भी मंगलवार को सिंजारा का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर ठाकुरजी का विशेष श्रृंगार कर लाल मेंहदी लगाई गई। सिंजारे की झांकी के दौरान ठाकुर जी को काले रंग की लप्पा जामा पोशाक धारण करवाई गई।

ठाकुरजी की विशेष झांकी सजाई गई

मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने बताया- सिंजारे के अवसर पर ठाकुरजी की विशेष झांकी सजाई गई है। बुधवार को हरियाली तीज मनाई जाएगी। इस अवसर पर आराध्य देव गोविंद देव जी भी अपने भक्तों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। इस दिन मंदिर दर्शन करने आने वाले सभी गोविंद भक्तों को ‘एक पेड़ देश के नाम’ पर्यावरण महोत्सव के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धर्म लाभ प्राप्त करने का संकल्प कराया जाएगा।

तुलसा माता का पूजन कर परिक्रमा होगी

मंदिर में तुलसा माता का पूजन कर परिक्रमा की जाएगी। मंदिर आने वाले दर्शनार्थी भी तुलसा जी की परिक्रमा कर सकेंगे। साथ ही धूप झांकी के दौरान तुलसी जी के 1100 पौधों का निशुल्क वितरण किया जाएगा।

मंदिर की ओर से राजस्थान सरकार में पंचायती राज व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत 11000 पौधों का पौधरोपण करेंगे। ये पौधे कोटा सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में लगाए जाएंगे। करीब एक दर्जन किस्म के यह पौधे 3 से 4 फीट ऊंचाई के हैं।

also read: विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें