राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

जयपुर का टाइगर सफारी का सपना पूरा,5 सफारी वाला देश का इकलौता शहर

Jaipur Tiger Safari

Jaipur Tiger Safari: अब जल्द ही राजधानी जयपुर में टाइगर की दहाड़ गूंजेगी. सैलानियों को टाइगर का दीदार करने के लिए जयपुर से रणथम्भौर-सरिस्का नहीं जाना पड़ेगा. अब जयपुर में ही जयपुरवासी टाइगर सफारी का आनंद ले सकेंगे. लेपर्ड, हाथी, लॉयन सफारी के बाद अब टाइगर सफारी की सौगात भी जयपुर में ही उपलब्ध होगी. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के समीप 30 हैक्टेयर क्षेत्र में यह सफारी तैयार की है. इसके एंट्री गेट पर पत्थर की दो बड़ी शिला रखी है जिस पर जल्द ही उद्घाटन की तारीख लिख दी जाएगी. JDA ने करीब चार करोड़ रुपए की लागत से इस सफारी को तैयार किया है. इस सफारी को हूबहू लॉयन सफारी की तरह तैयार किया है. इनके बीच कुछ ही दूरी का फासला है. एंट्री टिकट की रेट फिलहाल फाइनल नहीं हुई है, लेकिन अनुमानित रेट 250 से 300 रुपए प्रति व्यक्ति रहेगी

राजधानी जयपुर को विकसित बनाने के लिए एक और कदम उठाया गया है. जयपुर में 4 सफारी पहले से ही चल रही है. अब 5वीं सफारी को भी शामिल किया जा रहा है. हैं। गौरतलब है कि नागपुर से टाइगर आते ही जयपुर को यह पांचवीं सफारी मिल जाए. पांच सफारी वाला जयपुर देश का इकलौता शहर होगा. झालाना में लेपर्ड, आमागढ़ में लेपर्ड, आमेर में एलिफेंट और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन सफारी पहले से चल रही है.टाइगर सफारी का समय करीब 30 से 40 मिनट रहेगा. फिलहाल लॉयन सफारी के 250 रुपए प्रति व्यक्ति लिए जा रहे हैं.

सफारी को भरपूर रोमांचक बनाया गया

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में फिलहाल 4 बड़े टाइगर (मेल-फीमेल) और 2 शावक (पिछले माह जन्मे) हैं. शावकों को फिलहाल नियो केयर यूनिट में रखा गया है. अगस्त के पहले वीक में जोड़ा जयपुर लाया जाएगा. एक्सचेंज में जयपुर से भेड़िया और लकड़बग्घा नागपुर भेजे जाएंगे. वन विभाग को सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ दिल्ली से टाइगर लाने की स्वीकृति मिलने के बाद टीम बुधवार को टाइगर का जोड़ा लेने रवाना हो सकती है. यह सफारी नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शुरू होगी. यह जोड़ा महाराष्ट्र के गोरेवाला जू से लाया जा रहा है.

टाइगर के लिए तैयार की वाटर बॉडी

उप वन संरक्षक जगदीश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इसमें 2 गुफाएं बनाई गई हैं. जहां टाइगर को नेचुरल हैबिटेट मिले. यहां 5 वाटर बॉडीज हैं. इनमें से 3 मेन मेड और 2 नेचुरल हैं. अभी जयपुर में लॉयन सफारी हो रही है. पहली बार टाइगर सफारी शुरू करने जा रहे हैं. यह सफारी खुली जिप्सी के बजाय बंद गाड़ी में होगी.5 सफारी वाला जयपुर देश का इकलौता शहर होगा, यहां टाइगर्स के छुपने के लिए 2 गुफाएं बनाई हैं. सफारी में वन्यजीवों के लिए 2 पक्की वाटर बॉडी बनाई गई हैं

ALSO READ: उत्तराखंड में बायोमेट्रिक आधारित जीएसटी प्रमाणीकरण शुरू

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें