Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राजस्थान में सुस्त हुआ मानसनू फिर से एक्टिव, आज 25 जिलों में भारी बारिश की संभावना

Rajasthan weather: राज्य में मानसून सुस्त होने के बाद अब फिर से एक्टिव होने लगा है. पिछले कुछ दिनों में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई है. आज राजस्थान के 25 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. डूंहरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. उदयपुर, सिरोही, जालौर, चितौड़गढ़ और झालावाड़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है. जयपुर, जोधपुर, अलवर समेत 17 जिलों में सामान्य बारिश की संभावना जताई है. राजधानी जयपुर में भी आज बारिश की संभावना जताई है.

दक्षिण और पश्चिम राजस्थान में तेज बारिश

आपको बता दें कि इस सीजन में अबतक 137.7 MM बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 4 फीसदी ज्यादा है. पिछले 24 घंटे के दौरान उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, जालौर, बाड़मेर, चितौड़गढ़, जैसलमेर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और झालावाड़ में अच्छी बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश जालौर में में 67.5 MM दर्ज की गई. उदयपुर, जालौर और सिरोही में तेज बारिश के बाद नालों और नदियों में बारिश का पानी तेज बहाव के साथ बहता नजर आया. कल दक्षिण और पश्चिम राजस्थान में तेज बारिश हुई जिससे यहां के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली.

दिन में तेज गर्मी और शाम को बारिश

जैसलमेर बाड़मेर और फलोदी में बुधवार को दिनभर तेज गर्मी रही. और शाम होते ही बारिश का दौर भी शुरु हो गया. राजधानी जयपुर में दिनभर तेज गर्मी का दौर चलता रहा. पुछले 3-4 दिनों से जयपुर में मानसून रूठा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी में भी सामान्य बारिश होने की आशंका है.

Exit mobile version