sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

बिजली चोरों पर कार्यवाही में अजमेर डिस्कॉम टॉप पर

बिजली चोरों पर कार्यवाही में अजमेर डिस्कॉम टॉप पर

जयपुर। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण के नेतृत्व में रिकॉर्ड राजस्व वसूली, विद्युत छीजत में कमी के साथ- साथ बिजली चोरों पर कार्यवाही करने में भी शानदार कार्य किया है। अजमेर विद्युत वितरण निगम (Vidyut Vitran Nigam) ने राज्य में सर्वधिक वीसीआर 92452 भरी है। इस दौरान 44 हजार 481 मामलों में बिजली (Electricity) चोरी पकड़ी है। इन पर 118.47 करोड़ रुपयों का जुर्माना लगाया गया है। इनमें से 67.87 करोड़ रुपयों की तो वसूली भी की जा चुकी है। इस दौरान जुर्माना नही भरने वाले 9006 बिजली चोरों पर विद्युत अधिनियम, 2003 के तहत एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में हमने वर्ष भर बिजली चोरों के विरुद्ध सतर्कता अभियान चलाया था। इसी का परिणाम है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में हमने 34.48 प्रतिशत अधिक वीसीआर की कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि वर्ष भर डिस्कॉम की विजिलेंस तथा ओएंडएम विंग ने कड़ी मेहनत कर बिजली चोरों पर अलसुबह छापे मारे तथा बिजली चोरों पर 118.47 करोड़ का जुर्माना लगाया। लगाए गए जुर्माने में से 67.87 करोड़ रुपयों के राजस्व की वसूली डिस्कॉम ने कर भी ली है। राज्य में बिजली चोरों पर सर्वाधिक एफआईआर दर्ज करवाने में भी अजमेर डिस्कॉम अव्वल है। अजमेर डिस्कॉम ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 9006 बिजली चोरों पर एफआईआर दर्ज करवाई है।

प्रबंध निदेशक निर्वाण ने इस उपलब्धि का श्रेय अजमेर डिस्कॉम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया। उन्होंने कहा कि ये हमारे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का ही कमाल है कि हमने राज्य में अन्य डिस्कॉम की तुलना में शानदार कार्य किया है। अजमेर डिस्कॉम ने राजस्व वसूली , विद्युत छीजत में कमी, बिजली चोरों पर कार्यवाही लगभग सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर राज्य में शीर्ष स्थान पर काबिज है। उल्लेखनीय है कि प्रबंध निदेशक श्री एन एस निर्वाण द्वारा लोड़ कंट्रोलर की स्थापना, प्रत्येक उपखंड में मिनी मीटर लैब की स्थापना, बिजली संभावित क्षेत्रों में मीटर बॉक्स की स्थापना, आदर्श जीएसएस अभियान सहित अनेक नवाचार किये जिससे निगम विद्युत छीजत को 10.40 प्रतिशत पर सीमित कर सका है। इस वित्तीय वर्ष में अजमेर डिस्कॉम ने विद्युत छीजत को 10 प्रतिशत से भी कम पर सीमित करने का लक्ष्य लिया है।

’कुल वीसीआर’
अजमेर डिस्कॉम – 92452
जयपुर डिस्कॉम – 40844
जोधपुर डिस्कॉम – 33471
’विद्युत चोरी के मामले पकड़े’
अजमेर डिस्कॉम – 44481
जयपुर डिस्कॉम – 36291
जोधपुर डिस्कॉम – 17414

’विद्युत चोरों पर लगाया जुर्माना’
अजमेर डिस्कॉम – 118.47 करोड़
जयपुर डिस्कॉम – 100.50 करोड़
जोधपुर डिस्कॉम – 48.55 करोड़

’जुर्माना वसूली’
अजमेर डिस्कॉम – 67.87 करोड़
जयपुर डिस्कॉम – 57.53 करोड़
जोधपुर डिस्कॉम – 25.47 करोड़

बिजली चोरों पर एफआईआर दर्ज’
अजमेर डिस्कॉम – 9006
जयपुर डिस्कॉम – 7853
जोधपुर डिस्कॉम – 1938

’बिजली चोरों की गिरफ्तारियां’
अजमेर डिस्कॉम – 109
जयपुर डिस्कॉम – 24
जोधपुर डिस्कॉम – 15

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें