अजमेर। राजस्थान के अजमेर (Ajmer) में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti) के 811वें सालाना उर्स (811th Annual Urs) का झंडा अजमेर पहुंच गया है। भीलवाड़ा का लाल मोहम्मद गौरी (Lal Mohammad Gauri) परिवार के सदस्य बहुत ही अदब के साथ झंडे को लेकर अजमेर पहुंचे और यहां दरगाह के गरीब नवाज गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं।
गौरतलब है कि उर्स 2023 के लिए झंडे का जुलूस 18 जनवरी को अस्र की नमाज के बाद जुलूस की शक्ल में गरीब नवाज गेस्ट हाउस से लंगरखाना गली, निजामगेट होता हुआ दरगाह के बुलंद दरवाजे पहुंचेगा जहां रोशनी से पहले झंडे को चढ़ाकर उर्स का अनौपचारिक एलान किया जाएगा। रजब महीने का चांद दिखने पर 22 अथवा 23 जनवरी से उर्स की विधिवत शुरुआत होगी।
अजमेर दरगाह कमेटी, अंजुमन सैयद जादगान एवं अंजुमन शेखजादगान, जिला व पुलिस प्रशासन के अलावा संबंधित विभागों ने उर्स की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। प्रशासन की ओर से बुलंद दरवाजे पर एक नियंत्रण कक्ष तथा मोतीकटला चौक में प्रशासनिक कैंप भी संचालित होगा।
दरगाह कमेटी नाजिम समी अहमद खान दरगाह के अंदरूनी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के साथ साथ कायड़ विश्राम स्थली पर जायरीनों की सहुलियत को देख रहे हैं। (वार्ता)