जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक रफीक खान के वालिद छोटू खान (Chhotu Khan) ‘निर्मल’ के इंतकाल पर गहरा शोक (death) व्यक्त किया है।
श्री गहलोत ने श्री रफीक के आवास पर जाकर संवेदना व्यक्त की और परिवारजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने परवरदिगार से मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता करने और उनके परिवारजनों को सब्र-ए-जमील अता करने की दुआ की। (वार्ता)
Tags :Ashok Gehlot death