जयपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) (आठ मार्च, 2023) को राजस्थान में महिलाएं (Women) एवं बालिकाएं रोडवेज (Roadways) की बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगी। सरकार की ओर से जारी एक बयान से यह जानकारी मिली।
बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह छूट राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में रहेगी।
प्रस्ताव के अनुसार, यह सुविधा राजस्थान की सीमा में राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण एवं द्रुतगामी बसों में मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य में लगभग 8.50 लाख महिलाओं एवं बालिकाओं के बसों में यात्रा करने का अनुमान है। इस पर लगभग 7.50 करोड़ रुपये का वित्तीय भार अनुमानित है। (भाषा)
Tags :Ashok Gehlot