जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में अनुसूचित जाति (scheduled caste) के विद्यार्थियों (students) के लिए 5 नवीन छात्रावास खोलने की मंजूरी दी है। इससे दौसा, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर एवं टोंक में छात्रावास खोले जाएंगे। इनमें दौसा के बहरावण्डा में सावित्री बाई फूले अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास, बीकानेर के दामोलाई, जोधपुर के औसिया, जैसलमेर के फलसुण्ड, टोंक के उनियारा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास खुलेंगे।
मुख्यमंत्री ने सभी छात्रावासों के संचालन के लिए छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 के 5 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। प्रत्येक छात्रावास में 50 विद्यार्थियों की आवास क्षमता होगी। श्री गहलोत की स्वीकृति से अनुसूचित जाति के विद्यार्थी सुगमता से शिक्षा (Education) प्राप्त कर अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।