राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

भरत सिंह करेंगे विधानसभा का बहिष्कार

कोटा। राजस्थान में कोटा (Kota) जिले की सांगोद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक (Congress MLA) और पूर्व मंत्री भरत सिंह (Bharat Singh) कुंदनपुर विधानसभा (Sangod assembly) के इस बजट सत्र का बहिष्कार करेंगे। श्री भरत सिंह ने पिछले विधानसभा सत्र में भी भाग नहीं लिया था लेकिन उस समय उन्होंने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की थी लेकिन इस बार उन्होंने विधानसभा सत्र का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।

श्री सिंह ने कहा कि जब विधानसभा में उनकी बात को कोई तवज्जो ही नहीं दी जाती तो वह विधानसभा में जाकर क्या करेंगे। रहा सवाल अपनी बात को मजबूती से प्रशासन और सरकार के सामने रखने का तो विधानसभा एक जरिया है लेकिन और भी ऐसे बहुत से सशक्त मंच मौजूद हैं जहां से अपनी बात को पुरजोर तरीके से सरकार-प्रशासन और जनता के बीच पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे लगातार इस बात को महसूस करते आ रहे हैं कि सत्ता पक्ष में रहते हुए भी विधानसभा में उनकी बातों को अनसुना किया जा रहा है। वहां वह जनता से जुड़े मुद्दों को बेहतर ढंग से रखते हुये भी उस पर कार्यवाही करवा पाने में सफल नहीं हो पा रहा है तो बाहर रह कर ही दूसरे तरीकों से अपनी बात रखेंगे। हालांकि यह भी कहा कि उन्होंने सदन में वही मसले उठाए हैं जो जनता से जुड़े हैं लेकिन उनकी लगातार उपेक्षा की गई इसीलिए विधानसभा में नहीं जाकर उसका बहिष्कार करेंगे।

श्री सिंह ने कहा कि” भ्रष्टाचार सहित प्रदेश भर में अवैध खनन को रोकने और बारां जिले के अंता क्षैत्र के खान की झौंपड़िया गांव को कोटा जिले में शामिल करने की मांग के समर्थन में बारां में 23 जनवरी का दिन भी इसीलिए चुना है क्योंकि इस दिन से राजस्थान विधानसभा का नया सत्र शुरू होने वाला है। इस दिन में विधानसभा में नहीं जाकर बारां में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाला हूं लेकिन यह प्रदर्शन सरकार के खिलाफ नहीं है बल्कि मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के समर्थन में है मगर यह प्रदर्शन पूरी तरह से भ्रष्ट मंत्री के विरोध में है। मेरी यह लगातार मांग रही है कि खान के झोपड़ियां गांव को कोटा जिले में शामिल किया जाए। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें