जयपुर। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सोमवार को जयपुर पहुंचेंगे, जहां वह एक दिन पहले शुरू हुई पार्टी की कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। चल रही बैठक में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के राजस्थान दौरे की तैयारियों और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हो रही है। साथ ही नेताओं ने गुटबाजी खत्म कर पार्टी को मजबूत करने पर मंथन किया।
वहीं, जन आक्रोश अभियान की तर्ज पर अब जिला स्तर पर कांग्रेस का घेराव करने के लिए 15 फरवरी से 15 मार्च तक धरना-प्रदर्शन व सभा करने का निर्णय लिया गया है।
इस बीच नड्डा के बेटे हरीश की शादी बुधवार को शहर के होटल राजमहल पैलेस में होटल उद्योग के व्यवसायी रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि से हो रही है। कार्यसमिति की बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष अपने बेटे के विवाह समारोह में शामिल होंगे। 26 जनवरी को वे सपरिवार जयपुर से रवाना होंगे। (आईएएनएस)