जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त (Rajasthan Housing Board Commissioner) पवन अरोड़ा (Pawan Arora) ने गुरुवार को मंडल मुख्यालय पर एक अहम बैठक में प्रदेश भर में चल रही विभिन्न परियोजनाओं सहित जयपुर (Jaipur) के कोचिंग हब (Coaching Hub) के स्कल्पचर की डिजाइन (design) को अंतिम रूप देने के लिए विस्तार से चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। श्री अरोड़ा ने कहा कि मंडल द्वारा सभी निर्माणाधीन भवनों को आकर्षक लुक दिया जा रहा है। कोचिंग हब में छात्र-छात्राओं और आगंतुकों को सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराने के लिए भवन को आकर्षक बनाया जा रहा है।
जयपुर प्रताप नगर के सेक्टर 16 में बन रहे कोचिंग हब को विश्वस्तरीय और आकर्षक बनाने के लिए मैसर्स आइडिया, मैसर्स मानव मूर्ति आर्ट के प्रतिनिधियों ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण में भवन के मेन एंट्रेंस, एंपीथियेटर, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स एरिना के स्कल्पचर की डिजाइन के कई विकल्प प्रस्तुत किए। आयुक्त ने डिजाइनों में सुधार के कई अहम सुझाव भी दिए। बैठक में सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी, मुख्य अभियंता श्री के.सी. मीना, वित्तीय सलाहकार श्रीमती संजय शर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रथम श्री अमित अग्रवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि प्रताप नगर के हल्दीघाटी मार्ग स्थित 65 हजार वर्ग मीटर भूमि पर दो चरणों में कोचिंग हब विकसित किया जा रहा है। इससे लगभग 65 से 70 हजार छात्रों को शैक्षणिक सुविधा का लाभ मिलेगा। पहले चरण में निर्मित 5 ब्लॉक में कुल 140 कोचिंग परिसरों (सम्पत्तियों) का निर्माण किया गया है। करीब 1588.06 वर्गफीट से 8025.56 वर्गफीट तक सुपर बिल्टअप क्षेत्रफल के इन सभी कोचिंग परिसरों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।